इंटरनेट मीडिया पर फ़ेमस कॉमेडियन आदर्श आनंद का घर भागलपुर है और भागलपुर में अपने घर के पास ही आदर्श आनंद का टीम शूटिंग कर रहा था जिसके दौरान अपराधिक तत्वों के द्वारा एक घटनाक्रम को अंजाम दिया गया.
ज़रूरी: कोई भी हादसा आदर्श आनंद के सूटिंग में नहीं हुआ है और ना ही शूटिंग के दौरान हुआ है.
GulfHindi Email Newsletter.
भागलपुर में डबर मर्डर (Double Murder In Bhagalpur) का एक मामला सामने आया है. यहां यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाक में तनाव का माहौल है.
शूटिंग देखने के लिए मारपीट:
जानकारी के मुताबित यह घटना तब घटी जब कुप्पाघाट के नीचे हथिया नाला के समीप यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. जिसमें कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए. इसी दौरान दो युवकों के गुट के बीच शूटिंग देखने के लिए मारपीट हो गयी. देखते-देखते मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. इसी दौरान एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर दूसरे गुट के एक युवक गोली मार दी.
दो युवकों की गोली मारकर हुई हत्या:
यह देख उस गुट के दूसरे युवक ने गोली मारने वाले युवक के सीने में भी गोली उतार दी. घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों की पहचान सनी पासवान और रोहित रजक के रूप में हुई है. सनी पासवान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे पासवान टोला का रहने वाला था. वहीं रोहित मायागंज गैस गोदाम के पास रहता था.