कुवैत के लिए उड़ानों के संचालन की घोषणा

Air India Express ने कुवैत के लिए उड़ानों के संचालन की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा है कि Vijayawada होते हुए Trichy और Kuwait के बीच 26 मार्च से उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इससे कुवैत जाने की प्लानिंग कर रहे कामगारों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस फ्लाइट के संचालन के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं।

यह है समय सारणी

बताते चलें कि Trichy और Kuwait के बीच इस फ्लाइट का संचालन प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। यह फ्लाइट Trichy से 10.45 am में रवाना होगी और Vijayawada में 12.15 pm में पहुंचेगी, जहां से 1.10 pm बजे रवाना होकर Kuwait 3.25 pm में पहुंचेगी।

वहीं कुवैत से रिटर्न होने की बात करें तो Kuwait से यह फ्लाइट 4.25 pm बजे रवाना होगी और Vijayawada 11.50 pm में पहुंचेगी, जहां से 12.40 am में रवाना होकर Trichy में 2.10 am में लैंड करेगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।