संयुक्त अरब अमीरात में Ain Dubai के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस मार्च 2022 से बंद रखा गया था लेकिन अब इसे खोल दिया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि 250-metre tall wheel के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है और यह पूरी तरह ग्राहकों के लिए तैयार है।
कितना लगेगा टिकट का किराया?
बताते चलें कि यह अब ग्राहकों के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है और उसके लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद एंट्री दी जाएगी। जैसे कि Views के लिए Dh145, Views plus के लिए Dh195, Premium के लिए Dh265 और VIP के लिए Dh1,260 का भुगतान करना होगा।
इसका संचालन मंगलवार से शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक किया जाएगा वहीं वीकेंड पर इसका संचालन सुबह 11:00 से लेकर रात 9:00 के बीच किया जाएगा। प्रत्येक राइड की अवधि 38 मिनट की होगी। इसमें 48 केबिन हैं जिसमें 1,750 की कैपेसिटी है।