फ्लाइट से आवागमन की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयरलाइंस के द्वारा यात्रियों के लिए समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की जाती है। टाटा ग्रुप के द्वारा भी इसी तरह की घोषणा की गई है। Air India ने ऐप फेस्ट (Air India App Fest) ऑफर की घोषणा कर दी है जिसमें यात्रियों को फ्लाईट टिकट पर छूट दिया जाएगा।
टिकट बुकिंग पर कितनी मिलेगी छूट?
एयर इंडिया ऐप फेस्ट में यात्रियों को Ticket पर बंपर छूट मिलने वाली है। टिकट की बुकिंग पर कई तरह की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत में 20% तक की छूट हो जायेगी। टिकट की बुकिंग एयर इंडिया के आधिकारिक मोबाइल ऐप या वेबसाइट से भी कर सकते हैं। मोबाइल ऐप बुकिंग पर कन्वीनियंस फीस नहीं लिया जाएगा। इसपर बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। प्रोमो कोड APPFEST के जरिए 10 फीसदी तक की छूट भी दी जाएगी।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
बताते चलें कि टिकट की बुकिंग यात्री 15 जनवरी 2025 को रात 12:01 बजे से 21 जनवरी 2025 को रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री कभी भी यात्रा कर सकते हैं।