आवागमन की प्लानिंग कर रहे हैं यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। Air India Express के द्वारा चेन्नई और Tiruchy के बीच 23 मार्च से नई Flight सेवा का संचालन किया जाएगा। इसलिए दोनों शहरों के बीच यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए किफायती कीमत में हवाई यात्रा प्रदान की जाएगी।
क्या होगी Flight की टाईमिंग?
बताते चलें कि Flight की टाईमिंग यात्रियों के लिए जारी कर दिया गया है। यह फ्लाईट चेन्नई से 6.45 PM में प्रस्थान करेगी और Tiruchy में 7.45 PM में पहुंचेगी। रिटर्न की फ्लाइट की बात करें तो यह फ्लाइट Tiruchy से 8.15 PM में प्रस्थान करेगी और Chennai में 9.15 PM में पहुंचेगी।
यात्रियों को कितना चुकाना होगा किराया?
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई यात्री Xpress Lite से यात्रा करना चाहता है तो Rs 2,801, Xpress Value के लिए Rs 2,905, Xpress Flex के लिए Rs 3,535 और Xpress Biz के लिए Rs 8,069 का भुगतान करना होगा। Air India Express के पोर्टल से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।