लाखों की संख्या में कामगार जाते हैं खाड़ी देश में काम करने
भारत से लाखों की संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। उनके आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल एयरलाइन की तरफ से रखा जाता है और समय-समय पर उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी कर उनकी यात्रा में सहूलियत प्रदान की जाती है। हालांकि, Air India Express की तरफ से लिए गए एक फैसले से यात्री चिंतित हैं।
दरअसल, Air India Express (AIE) पहले Kuwait और Mangaluru के बीच तीन सप्ताहिक उड़ानों का संचालन करता था जिसकी संख्या और घटा कर 1 करने का फैसला लिया गया है। यानी कि अब समर शेड्यूल में एक ही साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इस फैसले से Udupi और Dakshina Kannada के प्रवासी चिंतित हैं।
यात्री हैं नाराज़
बताते चलें कि Dakshina Kannada जिले से लाखों की संख्या में कामगार कुवैत में ब्लू और व्हाइट कॉलर जॉब में हैं। कुवैत जाने के लिए यात्री बड़ी संख्या में इन्हीं उड़ानों पर निर्भर रहते हैं ऐसे में जब इन उड़ानों की संख्या को कम किया जा रहा है तो उन्हें तकलीफ होना लाजमी है।
इन लाइन के इस फैसले से यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्हें कुवैत से भारत आने की समय पहले कुवैत से मुंबई फिर मुंबई से Mangaluru आना पड़ रहा है। इस रूट पर अधिक डिमांड होने के बावजूद भी एयरलाइन ने विमानों की संख्या को कम कर दिया है इससे यात्री चिंतित हैं।