एक खबर पूरी नजर

  • विद्श से वापसी करने वालों को एयर इंडिया का संदेश
  • टिकट बुकिंग के दौरान साइन पर शो हो रहा ‘SOLD OUT’
  • ये है टिकट बुकिंग में आ रही परेशानी का समाधान

Air India unplugged

खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालों का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई लोग लगातार टिकट बुकिंग की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल रही। वहीं दूसरी ओर बार-बार टिकट बुकिंग के दौरान सीट फुल होने का भी सदेंश आ रहा है। ऐसे में लोग लगातार एयर इंडिया से परेशानी का हल पूछ रहे हैं।

वहीं लोगों की इस परेशानी का हल साझा करते हुए एयर इंडिया ने ट्वीट जारी कर समाधान बताया है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा की यह साइड में आ रहे Error के चलते हो रहा है, जिसका समाधान टीम तलाश रही है।

एयर इंडिया ने ट्वीट कर लिखा है कि #FlyAI हम समझते हैं कि #VBM चरण 5 के तहत उड़ानों के लिए बुकिंग करते समय, उड़ान लाभ कभी-कभी ’SOLD OUT’ दिखाता है। यह साइड में आ रहे Error की परेशानी के चलते हो रहा है, लेकिन आप इसके लिए कुछ देर रूककर दुबारा कोशिश कपर सकते है। आपकी समस्या खुद ठीक हो जायेगी।

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment