Air Kerala airline ने इस साल से विमानों के संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। इस साल विमानों का संचालन Kannur International Airport और Mysuru Airport से शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट एयरलाइन के बीच इस संबंध में एग्रीमेंट साइन कर लिया गया है।
अफॉर्डेबल कीमत में प्रदान किया जाएगा टिकट
एयरलाइन के बारे इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट प्रदान किया जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Malabar टूरिज्म सेक्टर को इससे काफी सहायता मिलने वाली है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अभी फिलहाल घरेलू विमान की सेवा ही प्रदान की जाएगी।
वर्ष 2026 से अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा दी जाएगी
इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2026 से अंतराष्ट्रीय विमानों की सेवा दी जाएगी। इसके चेयरमैन Dubai-based Malayali businessman Afi Ahamed हैं और Ayub Kallada इसके वाइस प्रेसीडेंट हैं। Hareesh Kutty इसके सीईओ हैं। इस बात की जानकारी दी गई की एयरक्राफ्ट फ्लीट की संख्या बढ़ने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू की जाएंगी।