वायु प्रदूषण का स्तर बदलते मौसम, धुंध और अलग-अलग वजहों से बढ़ रहा है। जिससे बचाव के लिए वायु प्रदूषण के स्तर पर नजर रखना और इसे मॉनीटर करना बेहद जरूरी है। इसके लिए Google Maps ऐप की मदद ली जा सकती हैं। Google Maps ऐप में नया फीचर शामिल किया गया हैं।

Google Maps बताएगा कितनी साफ है आपके आसपास की हवा, ऐसे यूज करें ये फीचर - Google Maps will now show your area air quality on Android and iOS ttec - AajTak

 

iOS और Android दोनों पर ऐप का हिस्सा बनाया गया है। इस फीचर को स्थानीय मौसम विभाग के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया है और यह इनवायरमेंट ओवरव्यू भी शेयर करता है। यह नेशनल एयर क्वॉलिटी इनडेक्स के आधार पर हवा की मौजूदा क्वॉलिटी की जानकारी यूजर्स को स्क्रीन पर दिखा देता है।

 

सबसे पहले गूगल मैप्स ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसके बाद:- 

  • गूगल मैप्स ओपेन करने के बाद लोकेशन सर्च करें जहां की एयर क्वॉलिटी चेक करनी है।
  • लोकेशन सेट करने के बाद डिस्प्ले पर दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे लेयर आइकन पर टैप करना होगा।
  • यहां आपको अलग-अलग तरह की मैप लेयर्स की जानकारी देगा।
  • आपको मैप डीटेल्स सेक्शन में दिए गए ‘Air Quality’ ऑप्शन पर टैप करना होगा।

 

जिसके बाद स्क्रीन पर आपको एयर क्वॉलिटी का स्तर बताया जाएगा। Google Maps ऐप के माध्यम से आप जब चाहें हवा की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं।

Journalist From Bihar Covering Hyperlocal Stories and Ground Reports affecting Daily Lifes.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *