airbag wala helmet. सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई कंपनियों के तरफ से रिसर्च कार्य किया जा रहा है ताकि दोपहिया वाहनों में भी लोग सुरक्षित रह सके. अक्सर हेलमेट इत्यादि का प्रयोग करने के बावजूद भी कई बार दोपहिया चालक गंभीर चोट का शिकार होते हैं और साथ ही साथ उनकी जान भी चली जाती है. ऐसी स्थिति में अब हेलमेट में एयर बैग जैसी सुविधा मार्केट में जल्द उपलब्ध होने वाली है जो दुर्घटना होते हैं बिल्कुल कार के एयरबैग की तरह कार्य करेगा और चालक को बचाने में भरपूर मदद करेगा.
सबसे महंगा हेलमेट
इस हेलमेट की कीमत 1,34,120 रुपये है। एजीवी पिस्ता जीपी आरआर फ्यूचरो कार्बन हेलमेट किसी प्रीमियम बाइक की कीमत का है। यह www.fc-moto.de पर उपलब्ध है। बहुत से सेफ्टी फीचर्स के साथ ही इसमें 190 डिग्री होरिजोंटल फील्ड व्यू, 85 डिग्री वर्टिकल फील्ड व्यू, 5 मिलीमीटर के वायजर, माइक्रो ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी चीजें भी मिलती हैं।
एयरबैग वाला एयरहेड
इटली की कंपनी एरोह एक ऐसे हेलमेट पर काम कर रही है, जिसके कारण आपकी टूव्हीलर ड्राइविंग और ज्यादा सेफ हो जाएगी। इस हेलमेट का नाम है एयरहेड। इसमें लगे एयरबैग दुर्घटना में झटका लगते ही खुल जाएंगे और सिर को किसी भी चोट से सुरक्षा प्रदान करेंगे। यह बिल्कुल कार के डैशबोर्ड में लगे एअरबैग की तरह काम करेगा।