भारत आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) और the Central Industrial Security Force (CISF) के द्वारा नया हैंड बैगेज रेगुलेशन लागू किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि नए नियम के अनुसार यात्रियों को अब बैग के साइज और वेट का अच्छे से ख्याल रखना होगा।
नया हैंड बैगेज रेगुलेशन में क्या है नियम?
नए नियम के अनुसार अब घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को केवल एक केबिन बैग ले जाने की अनुमति होगी। Economy & Premium Economy क्लास में 7 किलो तक का एक बैग ले जाने की अनुमति होगी। वहीं Business & First Class में 10 किलो तक का एक बैग ले जाने की अनुमति होगी।
लेकिन जिन यात्रियों ने अपने टिकट की बुकिंग 4 मई 2024 से पहले की है उन्हें इस नियम पर छूट दी हुई है। यानी कि उन्हें Economy क्लास में 8 किलो तक का एक बैग ले जाने की अनुमति होगी। वहीं प्रीमियम इकोनॉमी में 10 किलो तक का एक बैग ले जाने की अनुमति होगी। Business & First Class में 12 किलो तक का बैग ले जाने की अनुमति होगी।