एक नजर पूरी खबर
- एयर इंडिया ने अनौखी डिमांड के साथ वैकेंसी निकाली
- without pay policy के तहत मिलेगी नौकरी
कोरोना के चलते आर्थिक व्यवस्था का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में आज एयर इंडिया ने अनौखी डिमांड के साथ वैकेंसी निकाली है।
Air India goes for hiring as employees protest leve without pay policy
— Gulf News (@gulf_news) July 29, 2020
Airline has advertised to hire in the finance and medical services department@airindiain #airlines https://t.co/BuDVo6Rf6H
गौरतलब है कि इस वैकेंसी के लिए एयर इंडिया ने कुछ शर्ते भी रखी है, जिसके तहत वह ऐसे कर्मचारियों की मांग कर रहा है, जिन्हें किसी भी तरह की दी गई छुट्टी का भुगतान नहीं किया जायेगा।
यानि यदि अपने काम के दौरान यदि किसी भी तरह की छुट्टी लेता है, चाहे वह साप्ताहिक छुट्टी ही क्यों न हो, उसे उसका भूगतान नहीं दिया जायेगा। बता दे
एयरलाइन ने वित्त और चिकित्सा सेवा विभाग में नौकरी करने के लिए यह विज्ञापन दिया है।