इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर मेंटेनेंस का काम 15 अप्रैल से शुरू हो गया है इस कारण विमान का संचालन टर्मिनल 1 से किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार IndiGo एयरलाइन ने भी विमान का संचालन टर्मिनल 1 से शुरू कर दिया है और Akasa Air ने भी फ्लाइट का संचालन Terminal 1 से शुरू कर दिया है।
यात्रियों को हुई असुविधा
बता चलें कि सभी Akasa Air flights का संचालन अगले आदेश तक Terminal 1 (1D) से किया जाएगा। वहीं अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Terminal 1 की क्षमता करीब 40 million passengers की है लेकिन संचालन की शुरुआत के पहले दिन ही टर्मिनल वन में तकनीकी खराबी देखने को मिली जिसके कारण यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा और उन्हें असुविधा हुई।
यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि सुविधा के लिए ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए वह Akasa Air’s online check-in facilities का लाभ उठा सकते हैं। यह सेवाएं उन्हें www.akasaair.com और Akasa Air mobile app पर मिल जाएंगी।