Amazon और Flipkart पर त्योहारों में डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर में अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना चाहते हैं तो काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर कई तरह की डिस्काउंट ऑफर में दिया जा रहा है। आईए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Note 40 Pro
इस स्मार्टफोन को 8GB RAM/256GB storage variant के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत ₹21,999 तय की गई है। Flipkart Big Billion Days sale पर इसे आप ₹17,999 में खरीद सकते हैं।
HDFC card पर भी 3 हज़ार रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 120Hz refresh rate और Corning Gorilla Glass 5 protection के साथ 6.78-inch FHD+ curved AMOLED display दिया गया है। 45W fast charging वाला 5,000mAh battery दी जा रही है।
Narzo 70 Turbo
Amazon पर इस स्मार्टफोन को ₹16,998 में लॉन्च किया गया है। Amazon pay ICICI bank card पर ग्राहकों को ₹2,000 coupon और ₹750 cashback भी दिया जा रहा है। 120Hz refresh rate और 2,000 nits peak brightness के साथ 6.67 inch Full HD+ AMOLED display दिया जा रहा है।