कोई भी प्रोडक्ट जो ग्राहकों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है ऐसे प्रोडक्ट की बिक्री पर पाबंदी है। समय-समय पर सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जांच की जाती है ताकि ऐसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। Bureau of Indian Standards (BIS) के द्वारा ऐसी ही जांच की गई है और कई इलाकों में कार्यवाही की गई है।
Amazon और Flipkart के वेयरहाउस में किया गया है जांच
बताते चलें कि सरकारी बयान के अनुसार यह जांच लखनऊ, गुड़गांव और दिल्ली के Amazon और Flipkart के वेयरहाउस में किया गया है। 7 मार्च को किए गए इस जांच में बिना बीआईएस सर्टिफिकेशन वाले 215 toys और 24 hand blenders बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 58 aluminium foils, 34 metallic water bottles, 25 toys, 20 hand blenders, 7 PVC cables, 2 food mixers और 1 speaker बरामद किया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रोडक्ट को हटाया जा रहा है जो ग्राहकों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं हैं। इसके अलावा गुड़गांव में जांच के दौरान 534 stainless steel bottles, 134 toys और 41 speakers हटाया गया है जिसपर बीआईएस सर्टिफिकेशन नहीं था।