Apple iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप कम कीमत में नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं। Flipkart पर इसपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जिसके पास इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं।
क्या हैं Apple iPhone 16 की खासियत?
Apple iPhone 16 की खासियत की बात करें तो इसमें 6.1-inch OLED display दिया गया है जो कि 2556×1179 pixels और 460 ppi की पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP Fusion camera दिया गया है। सेल्फी के लिए ƒ/1.9 aperture और 12MP TrueDepth front कैमरा दिया गया है। इसमें A18 Bionic chip का प्रोसेसर दिया गया है।
कितना मिल रहा है इसपर डिस्काउंट?
इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो 128 GB वाले ब्लैक वेरिएंट की कीमत Rs 79,900 है। iPhone 15 Plus के एक्सचेंज ऑफर पर ग्राहकों को Rs 36,050 तक की छूट मिल जायेगी। वहीं फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर में Rs 43,850 तक की छूट मिल जायेगी।