भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए कई तरह के योजनाएं चलाई जाती है। इन योजनाओं की मदद से जरूरतमंद लोगों को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अन्य योजना में से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना। कई बार लोगों को आर्थिक तंगी के कारण उचित इलाज नहीं मिल पाता है। महंगे इलाज और दवाइयां समय पर न मिलने के कारण कई लोगों की मृत्यु तक हो जाती है।
Aayushman Bharat Yojana के तहत ₹500000 की दी जाती है सहायता राशि
बताती चले कि योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को उनके सदस्यों के इलाज के लिए ₹500000 तक का निशुल्क इलाज की सेवा दी जाती है। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों के लिए Aayushman कार्ड बनवाना जरूरी होता है।
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा?
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए पारिवारिक पहचान के लिए आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए और व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड होना चाहिए। कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी वसुधा केंद्र यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। इसके अलावा 2:00 बजे के बाद जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों के डिजिटल काउंटर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं कार्ड
राशन कार्डधारी परिवार आयुष्मान ऐप के माध्यम से भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555/104 पर कॉल करें।