देश विदेश आवागमन की प्लानिंग करने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। टिकट बुकिंग के दौरान इस बात का ख्याल रखना होगा कि जिस व्यक्ति से टिकट की बुकिंग करा रहे हैं वह पंजीकृत होना चाहिए। बहरीन में इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक के द्वारा कई लोगों के साथ ठगी की गई है।
52 लोगों के साथ की गई ठगी
बताते चलें कि इस मामले में पीड़ितों का कहना है कि travel agency से संपर्क कर उन्होंने विदेश घूमने के लिए टिकट के लिए पैसे दिए थे लेकिन आरोपी ने उनका टिकट कभी बुक ही नहीं किया। इस ट्रैवल एजेंसी के मालिक को करीब 52 यात्रियों ने टिकट बुकिंग के लिए पैसे दिए थे।
आरोपी ने नहीं कराएं टिकट
सामने में अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है कि आरोपी ने कभी टिकट ही नहीं कराया बल्कि सारे पैसे को अपने पॉकेट में रख लिया। जब यात्री बाहरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे तोउन्हें पता चला कि उनका टिकट invalid है। कोर्ट ने आरोपी को 3 साल जेल की सजा सुनाई है।