कामगारों की रक्षा के लिए उठाए गए कदम
खाड़ी देशों में कामगारों की रक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाए जाते हैं। एक बार फिर से इसी तरह के कदम वर्क परमिट को लेकर उठाया गया है जिसकी मदद से कामगारों के हितों की रक्षा की जा सकेगी।
बहरीन में कामगारों के लिए नए वर्क परमिट कार्ड जारी करने के लिए घोषणा की गई है। Isa Cultural Centre में Labour Market Regulatory Authority (LMRA) और Bahrain Chamber of Commerce and Industry (BCCI), के बीच इस बात को लेकर मीटिंग हुई है। स्थान की मदद से प्रवासी कामगारों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन?
जिन कामगारों के पास में वैध रेसीडेंसी परमिट है और जिन पर किसी तरह का उल्लंघन का आरोप नहीं है वह आसानी से worker registration centres में इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसकी मदद से कामगारों की योग्यता का भी पता लगाया जा सकेगा। हर कामगार को वर्क परमिट कार्ड QR code के साथ ही जाएगी जिस पर उनका अपडेटेड इंफॉर्मेशन रहेगा।
क्यूआर कोड में मिल जाएगी यह सारी जानकारी
यह भी कहा गया है कि अपने प्रोफेशन में माहिर कामगारों को ही उस क्षेत्र में काम दिया जाएगा यानी कि काम देने से पहले क्वालिफिकेशन की अच्छी तरह जांच की जाएगी। इस क्यूआर कोड में परमिट का प्रकार, कामगार का प्रोफेशन, परमिट की वैधता, हेल्थ इंश्योरेंस डिटेल और कामकाज इस संस्था से रजिस्टर्ड है उनके नाम की जानकारी दी जाएगी।