बांग्लादेशी नागरिक भारतीय पासपोर्ट के साथ शारजाह में रह रहा था

संयुक्त अरबअमीरात से एक अजीब मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बांग्लादेशी नागरिक भारतीय पासपोर्ट के साथ शारजाह में रह रहा था। जब उससे Indian national anthem के लिए कहा गया तो वह नहीं गा सका। उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

28 वर्षीय Anwar Hussein पर फ्रॉड का आरोप

दरअसल, 28 वर्षीय Anwar Hussein ने यह फ्रॉड किया है। वह शारजाह से Air Arabia flight से जब भारत के Coimbatore आया तो उसपर अधिकारियों को शक हुआ। जब उन्होंने उसका पासपोर्ट देखा तो पता चला कि वह कोलकाता का मूल निवासी है। जब उससे इस बारे में पूछा गया कि कोलकाता की जगह Coimbatore क्यों आता है तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

2020 में पासपोर्ट लेकर चला गया था

तब जाकर अधिकारियों ने उससे Indian National Anthem गाने के लिए कहा तब आरोपी ने बताया कि वह बांग्लादेश के Maimensingh जिले के Payari गांव का रहने वाला है। वर्ष 2020 में उसने भारतीय पासपोर्ट लिया था और यूएई कमा कमाने चला गया था। उसके पास भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड था।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।