Karnataka Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बैंक ने callable और non-callable deposits के ब्याज दरों में बदलाव किया है।
कब से लागू हो रही हैं Karnataka Bank की नई ब्याज दरें?
बताते चलें कि Karnataka Bank की नई ब्याज दरें 2 दिसंबर, 2024 से लागू हो रही हैं। बैंक के द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 3.5% से लेकर 7.50% ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। जनरल ग्राहकों को 375 दिन के टेन्योर पर अधिकतम 7.50% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8% ब्याज दर दिया जा रहा है।
वहीं लेटेस्ट ब्याज दरों की बात करें तो ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन के टेन्योर पर 3.50% interest rate, 46 दिन से लेकर 90 दिन के टेन्योर पर 4%, 91 से लेकर 179 दिन के टेन्योर पर 5.25% interest रेट दिया जा रहा है। 2 साल से लेकर 5 साल के टेन्योर पर 6.50% ब्याज दर और 5 साल से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 5.80% इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 0.25% अतिरिक्त ब्याज दर मिल रहा है।