फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना सुरक्षित विकल्प
ऐसे ग्राहक जो सुरक्षित निवेश की राह तलाश रहे हैं उनके लिए Fixed deposit में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें निवेश किए गए पैसों पर मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है।
बैंकों के द्वारा फिक्स डिपॉजिट पर अलग-अलग ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। अमूमन 7 दिन से लेकर के 10 सालों के टेन्योर पर 2 से लेकर 9 फीसदी ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। बैंकों के द्वारा समय समय पर रेपो रेट के हिसाब से ब्याज दरों में बढ़ोतरी या कटौती की जाती है।
बैंक इतना दे रहे हैं ब्याज दर
Axis Bank ने अभी फिलहाल ही 7 दिनों से लेकर 10 साल के टेन्योर पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 21 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। जेनरल ग्राहकों को बैंक 3.50-7.20% p.a. का ब्याज दर दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को सामान्य पब्लिक के मुकाबले अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। सीनियर सिटीजन को 3.50-7.95% p.a. के ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।
ICICI Bank सामान्य जनता को 3.00% से लेकर 7.10% p.a. ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.50% से लेकर 7.60% ब्याज दर का लाभ देता है।
SBI बैंक के द्वारा लागू ब्याज दरों की बात करें तो 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर बैंक शानदार ब्याज दरों को प्रस्तुत कर रहा है। बैंक सामान्य नागरिकों को 3.00% p.a. से लेकर 7.10% p.a. ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.50% p.a. से लेकर 7.60% p.a ब्याज दर का लाभ दे रहा है।