अगर आप कम कीमत में गाड़ी खरीदने की चाहत रखते हैं और साथ ही साथ लोन इत्यादि की सुविधा चाहते हैं तो वैसे स्थिति में आप इन सारे विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें आपको Used Car, Bike इत्यादि आसानी से मिल जाएंगे.

 

Used Car खरीदने वाली वेबसाइट.

इसका प्रमुख फायदा यह है कि यह कंपनियां सेकंड हैंड कार बाजार में खुद को स्थापित कर चुकी हैं और यह पुराने वाहनों को बेचने से पहले उस पर सही तरीके से वारंटी और उसके रजिस्ट्रेशन इत्यादि की प्रक्रिया पूरा करती है जिसके वजह से खरीदार को और आगे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है.

  • CarDekho
  • OLX
  • Quikr
  • CarTrade
  • CarWale
  • Truebil
  • Cartoq
  • CarBazzar
  • CarSangrah
  • Cars24

 

Bank Auction में कार ख़रीदे.

बैंकों के द्वारा लिए गए लोन ना चुकाने पर बैंक जब गाड़ियां जप्त कर लेते हैं तब उन गाड़ियों की नीलामी बैंक खुद समय दर समय करती है. गाड़ियां काफी सस्ते में खरीदी जा सकती हैं और साथ ही साथ बैंक के तरफ से सारे कागजात भी उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि आगे कभी भी दिक्कत ना हो.

 

Bank Auction websites

National Housing Bank (NHB) Residex: https://www.nhb.org.in/Residex.aspx

Reserve Bank of India (RBI) Auction: https://rbi.org.in/Scripts/BS_ViewRTGS.aspx

State Bank of India (SBI) Auctions: https://www.sbi.co.in/portal/web/home/auctions

Bank of Baroda (BOB) Auctions: https://www.bankofbaroda.in/bank-auction

Union Bank of India (UBI) Auctions: https://www.unionbankofindia.co.in/English/Foreclosure.aspx

IndusInd Car Auction करने के लिए IndusInd Wheels प्लेटफार्म पर अपनी गाड़ियों को लिस्ट करती हैं जो https://induseasywheels.indusind.com/#live-auction पर देखी जा सकती हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।