Bank of Baroda ने नया तरह का फिक्स डिपॉजिट को लॉन्च कर दिया है। नया फिक्स्ड डिपॉजिट ट्रेडिशनल फिक्स्ड डिपॉजिट से थोड़ा अलग होगा। अगर आप अपनी रकम जमा करना चाहते हैं तो आसानी से फिक्स डिपाजिट के जरिए निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसमें किसी तरफ के जोखिम का खतरा नहीं होता है।
कितना मिल रहा है bob Liquid Fixed Deposits पर ब्याज दर?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि bob Liquid Fixed Deposits पर 1 साल के जमा पर जनरल ग्राहकों को 6.85% का ब्याज दर मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 1 साल के फिक्स डिपॉजिट पर 7.35% ब्याज दर और 5 साल के टेन्योर पर 7.40% ब्याज दर मिल रहा है।
दरअसल इस फिक्स्ड डिपॉजिट में ग्राहकों के लिए सुविधा दी जा रही है कि पूरा एफडी बंद करने की बजाय वह अपनी आधी रकम को निकाल सकते हैं। ग्राहक अपनी आर्थिक जरूर का हवाला देते हुए जरूरत के हिसाब से आधी रकम के निकासी कर सकते हैं। न्यूनतम 5 हजार की रकम जमा करना होता है। रकम को अधिकतम 60 महीने और न्यूनतम 12 महीने के लिए जमा कर सकते हैं।