Bank of India के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक के द्वारा 1 साल से लेकर 10 साल की टेन्योर पर ब्याज दर में बदलाव किया गया है। नए ब्याज दर 25 करोड़ से कम तक के ब्याज दरों पर लागू होंगे।
ब्याज दरों में कितना किया गया है बदलाव?
बताते चलें कि बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 400-day FD plan के फिक्स डिपॉजिट पर उच्चतम रेट दिया जा रहा है। 400 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.45% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसी टेन्योर पर सिनियर सिटिजन को 7.95% और सुपर सीनियर सिटीजन, जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उनके लिए 8.15% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
नया ब्याज दर 27 सितंबर 2024 से लागू हो चुका है। यह ब्याज दर 1 साल के टेन्योर पर 6.95% ब्याज दर, 1 साल से ऊपर और 2 साल से कम के टेन्योर पर 6.95%, 400 दिन के टेन्योर पर 7.45%, 2 साल के टेन्योर पर 6.95% ब्याज दर, 2 साल से ऊपर और 3 साल से कम के टेन्योर पर 6.90%, 3 साल के टेन्योर पर 6.65% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।