उनके कार्ड सस्पेंड हो चुके हैं
दुबई में ऐसे मामले देखने को सामने आए जिनमें कुछ लोगों को मैसेज के जरिए यह बताया जाता था कि उनके कार्ड सस्पेंड हो चुके हैं और कार्ड को रिन्यू कराने के लिए उन्हें अपना personal identification number (PIN) देना होगा। इसके बाद वह लोग bank’s customers और telecommunications company के साथ फ्रॉड करना शुरू कर देते थी।
उन लोगों के खिलाफ आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई थी जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया
इस जुर्म के लिए दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है 2 महीने जेल की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद उसे देश निकाला भी दिया गया है यानी कि वह सजा काटने के बाद देश से बाहर निकाला जाएगा। उन लोगों के खिलाफ आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई थी जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया। 10 से भी ज्यादा फोन नंबर का इस्तेमाल कर वो फ्रॉड करता था।