बिहार के बेगूसराय जिले के लखमीनिया वार्ड नंबर 16 से ताल्लुक रखने वाले इब्राहिम खलील की सऊदी अरब में देर रात हार्ट अटैक से देहांत हो गया. इब्राहिम खलील सऊदी अरब के परान को प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे.
साथ काम करने वाले कामगारों से मिलने वाली जानकारी के अनुसार अपना खलील का वहां पर अपना कोई नहीं है अतः साथ रहने वाले कामगारों में इस बाबत मदद की गुहार लगाने के लिए ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से तस्वीरें साझा करते हुए अपना संदेश छोड़ा है.
ट्विटर पर इस संदेश को देखते हुए भारतीय दूतावास में कंपनी से बात करते हुए यह जानकारी बताया है कि इब्राहिम खलील केशव को वापस ले जाने के लिए Paper कार्यवाही चल रही है और जल्द ही इस पर दूतावास अपना अपडेट जारी करेगा.