Upcoming HMD Phones: ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) इससे पहले जो Nokia के फोन बनाती थी, अब वह अपने मल्टीप्ल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, अपने ब्रांड के अंदर। यह फोन भारतीय मार्केट में भी लॉन्च होंगे।
Upcoming HMD Phones: बेंचमार्क स्कोर सामने आया
ऑफिशियल लॉन्च से पहले अब इनका बेंचमार्क स्कोर सामने आया है। सिर्फ 2 फोन गीकबेंच पर टेस्टिंग के दौरान देखे गए है। इनके कोड नाम सामने आए हैं, जिसमें HMD Legend और Legend Pro शामिल है। इन फोन में ऑक्टा कोर चिपसेट मिलेगा।
सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट
जो Legend कोड नाम वाला फोन है, उसका स्कोर 379 आया है, सिंगल-कोर में और 1,370 पॉइंट मिले हैं मल्टी-कोर टेस्ट में। जो दूसरा Legend Pro कोड नाम वाला फोन है, उसे 373 प्वाइंट मिले है, सिंगल-कोर में और 1,384 प्वाइंट मल्टी-कोर टेस्ट में मिले हैं।
एंड्रॉयड 14 OS मिलेगा
इस लेटेस्ट लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि इनमें एंड्रॉयड 14 OS मिलेगा, आउट ऑफ-द-बॉक्स। जो Legend कोड नाम वाला फोन है, उसमें 4GB तक रैम और जो Legend Pro कोड नाम वाला फोन है, उसमें 8GB तक रैम मिलेगी।