Best FD interest Rates by RBI Approved Banks. महंगाई को थामने के लिए रिजर्व बैंक इस साल मई से दिसंबर के ​बीच रेपो रेट में 2.35% की बढ़ोतरी कर चुका है। इससे एक ओर जहां लोन महंगे हो रहे हैं, वहीं फिक्स डिपॉजिट में पैसा लगाना फायदेमंद होता जा रहा है।

इस समय बड़े सरकारी बैंकों से लेकर स्मॉल फाइनेंस बैंक तक 8 से 9 प्रतिश्ता तक का ब्याज दे रहे हैं। जबकि, 2022 की शुरुआत में एफडी की दरें 5.5% से भी कम थीं। ऐसे में बीते 6 महीने में एफडी में पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद हो गया है, लेकिन आप सही स्ट्रैटेजी अपनाते हैं तो आप अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले एफडी पर ही ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं…

बैंकों में ब्याज दरें बढ़ाने की लगी होड़

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों में ब्याज दरें बढ़ाने की होड़ लगी हुई है। सरकारी बैंक से लेकर स्मॉल फाइनेंस बैंक और एनबीएफसी तक फिक्स डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड 60 महीने की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन महिलाओं द्वारा किए गए जमा पर 9.36% की अधिकतम ब्याज दे रहा है।

ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर 8% से 9% की उच्च ब्याज दर

बैंकप्रभावीआम जनता के लिए ब्याज दरेंवरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरेंअवधि
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक6 दिसम्बर9.01%9.26%5 वर्ष
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक21 नवंबर8.50%9.00%181 दिन और 501 दिन
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक5 नवंबर8.00%8.75%80 सप्ताह
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक14 दिसंबर8%8.50%888 दिन
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक9 नवंबर8%8.50%1000 दिन
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक15 दिसंबर8%8.50%999 दिन
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक21 नवंबर8%8.50%2 वर्ष 8 महीने और 25 दिन
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड8.45%8.99%60 महीने

क्या पुरानी एफडी तुड़वाना सही

अगर पुरानी एफडी को मैच्योर होने से 6 से 9 महीने का समय बचा है तो उसे तोड़कर नई एफडी करना फायदे का सौदा नहीं होगा। बैंक प्री मैच्योर एफडी तोड़ने पर पेनल्टी वूसलते हैं। इसके साथ ही आपको ब्याज का भी नुकसान होता है। अगर, इन दोनों की गणना करें तो पुरानी ब्याज दर और नई ब्याज दर में कोई खास फायदा नजर नहीं आएगा। हां, अगर आपने तुरंत कोई एफडी किया है तो उसे तोड़कर बढ़े ब्याज दर पर करना फायदे का सौदा होगा।

इसे भी पढ़िए: PNB ने सीधा 8.10% का ब्याज किया जारी. FD करने के लिए सबसे ज़्यादा ब्याज देना किया शुरू. लगाया शहरों में होर्डिंग

इस तरह फायदे और नुकसान की गणना करें

मान लेते हैं कि आपने 1 लाख रुपये का एफडी 5.30% की दर से एक साल के लिए करा रखा है। अगर आप इसको तोड़ेंगे तो आपको करीब 4.60% की दर से ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही प्री मैच्योर एफडी तोड़ने की एवज में बैंक आपसे 0.50% की दर से पेनल्टी वसूलेंगे। इस तरह आपको 4.1% की दर से करीब 4,163 रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेगा। अब आप 1,04,163 रुपये को 6.75% की दर से 2 साल के लिए एफडी करते हैं। ऐसे में आपको 14,921 रुपये ब्याज मिलेगा। इस तरह आपको कुल 19,084 रुपये प्राप्त होंग। अगर दोनों एफडी की तुलना करेंगे तो आपको करीब 1973 रुपये का मामूली फायदा मिलेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।