चार्जिंग पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी
पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अगर आप भी airports, cafes, hotels, या bus stands में अपना मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो “USB charger scam” से सावधान रहें। साइबर अपराधी इन स्थानों पर USB charging portals को पहले से ही लगा देते हैं और फिर फ्रॉड करते हैं।
बताते चलें कि इसे एक तरह से juice-jacking कहते हैं। कभी कभी जब पब्लिक प्लेस पर लोगों का फोन डिस्चार्ज हो जाता है तो वह मुफ्त USB port charging stations से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं।
साईबर अपराधी कैसे करते हैं juice-jacking से ठगी?
आरोपी निशुल्क यूएसबी पोर्ट चार्जिंग स्टेशन पर उन डिवाइस में malware इंस्टाल कर देते हैं। इसकी मदद से वह फोन से सभी डाटा प्राप्त कर लेते हैं। इससे बचने के लिए अपना पर्सनल चार्जर या पॉवर बैंक अपने पास रखें।
कहां कर सकते हैं शिकायत?
साईबर अपराध होने पर तुरंत इसकी शिकायत www.cybercrime.gov.in या 1930 पर कॉल करके कर सकते हैं।