काम को टालने की आदत खड़ी कर सकती है मुसीबत
मनुष्यों में काम को टालने की एक आदत होती है जो उनके जीवन को आगे बढ़ने में काफी मुश्किल खड़ी करती है। काम टालने की आदत मनुष्यों को उनके काम की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर डालता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हो तो कुछ टिप्स को अपना कर अपनी आदतों में सुधार ला सकते हैं।
काम को प्राथमिकता के हिसाब से बांट दें
काम टालने की आदत से बचने के लिए मनुष्यों को अपने काम को प्राथमिकता के आधार पर बांट देना चाहिए। इसके बाद सबसे जरूरी कामों को सबसे पहले निपटा लेना चाहिए। ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि इन कामों को करने के लिए ज्यादा फोकस और एनर्जी की जरूरत होती है। इस बात को तय करना बहुत जरूरी है कि आपका दिनचर्या में कौन सा काम सबसे अहम है।
टाइम मैनेजमेंट तकनीक का इस्तेमाल करें
बोरियत या थकान से बचने के लिए टाइम मैनेजमेंट की तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। यानी कि लगातार लंबे समय तक बैठकर काम नहीं करना चाहिए। इससे फोकस में भी दिक्कत आती है। आप 25 मिनट के काम के बाद 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं और इस दौरान कोई गाना सुन सकते हैं या मन में आ रहे ख्यालों को एक डायरी में लिख सकते हैं या 5 मिनट आंख बंद करके रेस्ट भी कर सकते हैं।
खुद को मोटिवेट करें और डिस्ट्रक्शन को कहें न
काम के दौरान सराहना काफी जरूरी है इसलिए जो काम अच्छा हो रहा है उसके लिए खुद की तारीफ करें। इस तरह आप खुद को मोटिवेट कर सकेंगे और अधिक काम के लिए खुद तैयार कर सकेंगे। ऐसा करके डिस्ट्रक्शन से भी बचे रहेंगे।