FLights cancelled
FLights cancelled

 अगर आप  इजिप्ट, लेबनान, सीरिया, बांग्लादेश,  फिलीपीन, भारत और श्रीलंका के कामगार हैं और आप अपने घर के लिए टिकट फ्लाइट के जरिए  ले चुके हैं तो आपके लिए एक बड़ी दुखद ब्रेकिंग आ गई है.

 अरब देश कुवैत  ने आज शनिवार से सारे फ्लाइट जोकि मिश्र,  सीरिया बांग्लादेश फिलिपीन भारत और श्रीलंका से आते हैं या इन देशों में जाते हैं पर रोक लगा दी है.  यह रोग आज से लेकर 1 सप्ताह तक रहेगा. कुवैत के सिविल एविएशन डायरेक्टरेट ने अपने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा किया.
 

 
 कुवैत में इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति जो  प्रवासी हो पर कुवैत का ना हो और इन 7 देशों में पिछले 2 सप्ताह रहा  हो, उन लोगों को भी इस वक्त कुवैत में आने पर मनाही कर दी गई है. 
 

 
 अगर कोई कुवैती व्यक्ति इंसाफ देशों से आता है तो उन्हें सबसे पहले सुरक्षा मेडिकल जांच इत्यादि से गुजरने के बाद ही आगे बढ़ने का इजाजत मिलेगा.
Kuwait suspended on Saturday all flights to and from Egypt, Lebanon, Syria, Bangladesh, Philippines, India, and Sri Lanka for a week starting on Saturday, Kuwait’s civil aviation directorate said in a tweet.

Kuwait also banned entry of anyone who has been in the seven countries in the last two weeks except for Kuwaitis coming from the seven countries, who will be allowed entry but will have to submit to quarantine procedures, the civil aviation directorate added.
 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment