Bharat aata. देश में बढ़ती महंगाई के बीच में दूध के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है. नए दाम हर जगह लागू किए जा चुके हैं. लेकिन सरकार ने अभी महंगाई को थामने के लिए आटे की नई कीमत की घोषणा कर दी है. सरकार ने इसके लिए अपना केंद्रीय भंडार से बिक्री शुरू कर दिया है. आटे का अधिकतम खुदरा मूल्य ₹29.50 रखा गया है. आइए विशेष रूप से जानते हैं कि कैसे मिलेगा इस दाम पर आटा.

भारतीय ग्राहकों को महंगाई से बचाने के लिए केंद्रीय भंडार से आटा महज 29.5 रुपए के दर से बेचना शुरू कर दिया गया है. सहकारी संस्था नेफेड और एनसीसीएफ सोमवार अथवा 6 फरवरी से इसी कीमत पर पूरे देश भर में आटे की बिक्री शुरू कर देंगे.

खाद्य मंत्रालय के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दुकानों पर भारत आटा बोलकर यह उपलब्ध होगा और इसका एमआरपी 29.5 रुपए होगा. आटा को सस्ता करने के लिए केंद्रीय भंडार से 300000 टन गेहूं सहकारी संस्थाओं को उपलब्ध करा दिया गया है.

मौजूदा समय में आटे की कीमत Ashirwad aata ब्रांड का 10 किलो का MRP ₹576 है हालांकि इस पर कुछ ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा छूट देकर 450 से लेकर 500 के बीच में बेचा जा रहा है. इस तरीके से लगभग आटे के मार्केट में आटे के विकल्प उपलब्ध करा रहे कंपनियां लोगों से न्यूनतम ₹40 से लेकर ₹60 तक प्रति किलो के हिसाब से पैसे ले रहे हैं.

ऐसी स्थिति में भारत आटा दुकानों पर उपलब्ध होने के साथ ही लोगों को जहां एक तरफ राहत देगा वह अन्य कंपनियों को भारतीय ग्राहकों से ज्यादा मूल्य वसूलने पर लगाम लगाएगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।