चेन्नई से कश्मीर के लिए एक प्राइवेट Bharat Gaurav tourist train के संचालन की घोषणा की गई है। ट्रेन की शुरुआत 2 अप्रैल से होने वाली है और इसका काफी कम कीमत में यात्रियों को भ्रमण का मौका मिलेगा। South Star Rail के द्वारा इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। अगर आप भी देश में अलग-अलग स्थान पर भ्रमण की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है।
Train से भ्रमण होगा आसान
इस दौरान यात्रियों को ट्रेन से Agra, Delhi, और Amritsar शहरों में यात्रा कराई जाएगी। वहीं यात्रियों को Taj Mahal, Fatehpur Sikri, Golden Temple, और Pahalgam जैसे सुंदर स्थलों के दर्शन भी हो सकेंगे। इस दौरान यात्रियों को अपने लगेज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वह अपना सामान ट्रेन में ही छोड़ सकते हैं।
रात में रुकने के लिए होटल की भी व्यवस्था की गई है। वहीं यात्रियों के लिए Fresh vegetarian South Indian food की भी व्यवस्था की जाएगी। करीब 650 passengers यात्रा कर सकते हैं। रेलवे की तरफ से 33% की सब्सिडी भी दी जा रही है। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को Rs 50,000 से लेकर Rs 65,500 तक का भुगतान कर सकते हैं।