भारत बिल पे सिस्टम (BBPS) को लेकर नया फैसला लिया गया
बुधवार को एमपीसी बैठक के बाद भारत बिल पे सिस्टम (BBPS) को लेकर नया फैसला लिया गया है। अब इसकी मदद से recurring बिल के अलावा भी कई तरह के पेमेंट किए जा सकेंगे। इसकी मदद से अभी फिलहाल केवल रिकरिंग बिल का ही भुगतान किया जा सकता है जो कि आने वाले समय में बदल जायेगा। यानी कि आने वाले समय में भारत बिल पे सिस्टम (BBPS) की मदद से non-recurring bills का भी भुगतान किया जा सकेगा।
इसकी मदद से अब एजुकेशन फीस, टैक्स भुगतान, किराये का भुगतान किया जा सकेगा
बताते चलें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि इसकी मदद से अब एजुकेशन फीस, टैक्स भुगतान, किराये का भुगतान किया जा सकेगा। यानी कि अब व्यक्तिगत और सिंगल पेमेंट भी किया जा सकता है। यूटिलिटी और मर्चेंट को भी इसके जरिये सिंगल पेमेंट किया जा सकेगा। सीए या डॉक्टर की फीस, मकान मालिक का किराया आदि दिया जा सकेगा।
BBPS की शुरुआत साल 2017 में की गई थी
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने BBPS की शुरुआत साल 2017 में की थी और अब इसे विस्तारित किया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि री-केवाई कराने के लिए बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि घर बैठे ही यह काम किया जा सकेगा। ग्राहकों को केवाईसी के लिए बैंक नहीं जाने की सुविधा के बाद उन्हें बेवजह बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है।