Bijli Bill Saver: सर्दियों में गीजर और गर्मियों में एसी चलाने के उपरांत बिजली बिल में कटौती के नाम पर ढेरों खबरें वायरल होती हैं जिसमें छोटा सा डिवाइस लगाकर बिजली मीटर से 30 से 35% तक की कटौती का दावा किया जाता है वही बड़े-बड़े मीडिया चैनल जैसे जी न्यूज़ और आज तक भी 50% बिजली बिल कम करने का दावा करने वाले हेड लाइन को प्रमुखता से छपते हैं. आप पढ़ते हैं फ्लिपकार्ट पर सर्च करते हैं अमेजॉन से खरीदते हैं और घर पर लाकर पछताते हैं. ऐसे ही एक खबर की सत्यता की जांच हमने की है जो काफी इंटरनेट पर वायरल चल रहा था और जिसकी सच्चाई आपको जानना जरूरी है ताकि आपके पैसे बर्बाद ना हो.
ZeeNews ने लिखा हैं.
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. दिल्ली सहित कई राज्यों में रात के समय पारा गिरकर 7 डिग्री हो गया है. इस मौसम में लोग गीजर, हीटर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. यह राहत तो जरूर देते हैं, लेकिन बिजली भी ज्यादा खीचते हैं. इसका सीधा असर जेब पर पड़ता है. लेकिन इसका भी एक जुगाड़ है, 250 रुपये से कम खर्च कर आप अपने बिजली बिल को आधे से कम कर सकते हैं. आइए बताते हैं क्या है यह डिवाइस.
बिजली का बिल बचाएगा यह डिवाइस
इस डिवाइस को बिजली के मीटर के साथ फिक्स करना है. उसके बाद आप बिना किसी टेंशन के गीजर, हीटर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस डिवाइस का नाम है shakti Enviropure 15KW Power Energy Saver. इसको ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. वैसे तो इसकी कीमत 999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 185 रुपये में उपलब्ध है.
मीटर का लोड करता है आधा
यह 15KW का बेहतरीन पावर सेविंग डिवाइस है. कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल से 35 परसेंट तक बिजली के बिल को कम किया जा सकता है. इसको बिजली मीटर के साथ फिक्स करना है, जिससे मीटर का लोड आधा हो जाएगा. उधाहरण के तौर पर, अगर आपका बिजली का बिल 10 हजार आता है तो इसको लगाते ही बिल 6500 रुपये आएगा.इसको हमने ट्राय नहीं किया है. ऐसे में आप अच्छी तरह से चेक करके और रिव्यू पढ़कर ही खरीदें.
GulfHindi से सच्चाई जानिए.
फ्लिपकार्ट पर ढेरों वक्ताओं ने इसे घटिया और मूर्ख बनाने वाला प्रोडक्ट बताया है. आप यह समझ लीजिए कि आप जितनी ऊर्जा की खपत करते हैं वह ऊर्जा किसी भी डिवाइस लगाने की वजह से आपका बिल कम नहीं होगा. अगर आपको अपने बिजली बिल को कम करना है तो ऐसी स्थिति में आपको अपनी ऊर्जा खपत को कम करना होगा जैसे कि उपयोग ना होने पर गीजर, एयर कंडीशन या अन्य उपकरणों को बंद कर देना होगा. आजकल के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने समय आप उसके पावर रेटिंग को भी ध्यान में देकर खरीद सकते हैं जिससे कि आपको कम पावर खपत के साथ-साथ सेविंग बढ़ेगी.