सत्यता की जांच किए बिना न करें खबरों का भरोसा
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों का विश्वास नहीं करना चाहिए। इस बात की चलती जाती है कि अगर आपके पास कोई भी खबर आती है तो तुरंत उसकी सत्यता की जांच करें और उसके बाद ही आगे शेयर करें। आए दिन भारत सरकार के नाम पर कई तरह की फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं। इनकी जल में फंसने से बचने के लिए सच का पता होना जरूरी है।
हाल ही में खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि रक्त की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत सरकार की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। यह कहा गया है कि पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 104 “ब्लड ऑन कॉल” लॉन्च किया है।
क्या है सच्चाई?
बताते चलें कि PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को गलत और फर्जी पाया है। ध्यान रखें कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी नंबर जारी नहीं किया गया है। लोगों के साथ ठगी के मामले में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके कारण खबरों की सत्यता की जांच करना आवश्यक है।
दावा:भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1⃣ 0⃣ 4⃣ "ब्लड ऑन कॉल" लॉन्च किया है#PIBFactCheck
☑️यह दावा भ्रामक है
☑️भारत सरकार ने ऐसी कोई सेवा शुरू नही की है
☑️ कुछ राज्यों में इस नंबर का प्रयोग विभिन्न हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है pic.twitter.com/7263v9mlN8
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 26, 2023