भारत में गाड़ी चलाने वाले सारे लोगों के लिए नया राहत भरा फैसला भारत सरकार ने लिया है. बढ़ते ईंधन के दाम और वैकल्पिक ऊर्जा के तलाश में सीएनजी और एलपीजी को लेकर वाहनों के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है.
BS6 वाले लगवा सकेंगे CNG या LPG KIT
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार पेट्रोल और डीजल से चलने वाले bs6 वाहन में अब बाहर से सीएनजी और एलपीजी दोनों रिट्रोफिटिंग किट लगवा सकते हैं. अभी तक लोगों को केवल bs4 वाहनों में ही इस संशोधन की अनुमति थी. Bs6 वाहन के साथ ऐसे संशोधन करने पर लोगों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अवैध हो जा रहा था जिसके वजह से खासा परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था.
GulfHindi Email Newsletter.
पेट्रोल डीज़ल दोनो के लिए अनुमती.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने अधिसूचना में कहा है कि bs6 वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट फिटमेंट और 3.5 टन से कम भार वाले डीजल इंजनों को सीएनजी एलपीजी इंजन से बदलने की अब मंजूरी है.
मुंह मोड़ रहे हैं लोग.
सीएनजी एलपीजी किट लगाने के जो प्रमुख फायदे थे की सीएनजी और एलपीजी काफी सर्तक पढ़ रहा था वह फायदा आप लोगों के लिए बहुत हद तक नहीं रहा है जिसके वजह से लोग सीएनजी एलपीजी किट के अतिरिक्त भार वाले सिलेंडर को लेकर साथ में नहीं चलना चाहते हैं.