Bihar School Examination Board (BSEB) ने Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 के लिए एप्लीकेशन की तारीख की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 2025-2027 session के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिए तय तिथि के पहले ही आवेदन करना होगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट से बेहद ही आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आवेदकों को रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और लास्ट में एप्लीकेशन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन के लिए सबसे पहले official website: Go to deledbihar.com पर जाएं। फिर “Register (New Candidate)” पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए क्लिक करें। फिर अपना name, email address, mobile number, और पासवर्ड प्रदान करें। फिर एग्जाम शुल्क जमा करें।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
General, OBC, और EWS candidates के लिए आवेदन शुल्क Rs 960 जमा करना होगा। वहीं SC और ST candidates के लिए आवेदन शुल्क Rs 760 तय किया गया है। परीक्षा का आयोजन online (CBT) मोड में किया जाएगा और 150 मिनिट में 120 multiple-choice questions बनाने होंगे।