Canara Bank ने सर्विस चार्ज में की बढ़ोतरी

सरकारी बैंकों में से एक Canara Bank ने अलग अलग कार्ड के debit card service charges को बढ़ा दिया है। बैंक के ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बढ़ाए गए चार्ज अगले महीने यानी कि 13 फरवरी से लगी हो जायेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार बैंक yearly annual fee, replacement of cards, debit card inactivity fee और SMS alerts के शुल्क में बढ़ोतरी होगी।

Canara Bank debit card annual fees

Classic या standard debit cards के लिए वार्षिक शुल्क ₹125 से बढ़कर ₹200 हो गया है। वहीं platinum कार्ड के लिए ₹250 से बढ़कर ₹500 और बिजनेस कार्ड के लिए ₹300 से ₹500 हो गया है।

Canara Bank debit card replacement fees

Classic या standard debit cards के लिए रिप्लेसमेंट शुल्क को शून्य से बढ़ाकर ₹150 कर दिया है। प्लेटिनम, बिजनेस और चुनिंदा कार्डों के लिए केनरा बैंक ने शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है।

Canara Bank Debit Card

Standard/Classic कार्ड के लिए एटीएम से दैनिक निकासी की सीमा 40,000 रुपए है वहीं कैश निकासी सीमा 1 लाख की है। Canara Bank Debit Card – Platinum के लिए यह लिमिट 50 हजार रुपए और डेली परचेज की सीमा 2 लाख रुपए है।

Canara Bank debit card inactivity fee

बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए बैंक अब केवल सालाना ₹300 का कार्ड inactivity fee लेगा। अन्य कार्ड प्रकारों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

Canara Bank debit card SMS alert चार्जेस

बैंक एसएमएस अलर्ट शुल्क के तौर पर ₹15 प्रति तिमाही था जो कि अब वास्तविक आधार पर होगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।