अगर अगर आपके घर में भी पुराना एयर कंडीशन पड़ा हुआ है लेकिन बड़े हुए गर्मी में अच्छा कूलिंग नहीं दे रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको बहुत ज्यादा परेशान होने और कई दफा सर्विस कराने से पहले अपने एयर कंडीशन में महज ₹200 से ₹300 में मिलने वाला या डिवाइस चेक करवा लेना चाहिए।

AC कम देने लगता है ठंडा, कंप्रेसर उठाता है कम.

कई दफा जब आपका एयर कंडीशन काफी कम कॉलिंग करता है और साथ ही साथ जब पुलिंग करना शुरू करता है तभी कंप्रेसर कटऑफ हो जाता है जिसके वजह से एयर कंडीशन लगा होने के बावजूद लोग गर्मी झेल रहे होते हैं.

बदलना पड़ेगा कैपेसिटर.

ऐसी कई स्थितियां हैं जिसमें एयर कंडीशन की कूलिंग इसलिए कम हो चुकी रहती है क्योंकि वह भरपूर तरीके से पावर सप्लाई का लाभ नहीं ले रहा होता है. पावर सप्लाई के भरपूर लाभ के लिए एयर कंडीशन के भीतर लगा हुआ कैपेसिटर सही कंडीशन में होना चाहिए.

Replacing a Start Run Capacitor - YouTube

जब एयर कंडीशन के अंदर लगा हुआ कैपेसिटर कमजोर हो जाता है तो एयर कंडीशन रह-रहकर के कूलिंग छोड़ देता है. ऐसी स्थिति में केवल एयर कंडीशन के भीतर का पंखा चल रहा होता है जबकि कंप्रेसर बंद पड़ा रहता है.

आप इस कैपेसिटर को किसी भी मैकेनिक के माध्यम से बदलवा सकते हैं. इसकी कीमत महज ₹200 से ₹300 के आसपास आती है वही इसे बदलवाने के लिए मैकेनिक को दिया जाने वाला खर्च लगभग ₹300 से ₹500 के बीच हो सकता है.

आमतौर पर जो भी पुराने एयर कंडीशन हैं उनमें इसके बदलवाने की जरूरत होती है. अगर आपके घर में भी कोई एयर कंडीशन है जो 5 साल या उससे ऊपर समय से घर में लटका पड़ा है तो उसे आप नया कूलिंग लाइव दे सकते हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.