कल 1 नवंबर से भारत में पैसे से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं जिसका सीधा असर जनता के जेब और बजट पर पड़ने वाला है, आईए जानते हैं कौन है वह महत्वपूर्ण बदलाव जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा।
एलपीजी गैस सिलेंडर
नवंबर महीने के पहले तारीख को तेल कंपनियों द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक के बाद एलजी की कीमत में कटौती देखने को मिल सकती है, यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि एलपीजी गैस की कीमत में तकरीबन 100 से 150 रुपए की भारी कटौती हो सकती है, हालांकि इस पर अभी किसी कंपनियों द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है,
जीएसटी में बदलाव
1 नवंबर से जीएसटी में भी एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है जिसमें 100 करोड रुपए या उससे अधिक टर्नओवर भरे कंपनियों को ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना अनिवार्य किया गया है इसकी समय सीमा 30 दिन के भीतर तय की गई है, 1 नवंबर से इस नए नियम को लागू कर दिया गया है।
लैपटॉप टैबलेट आयत
भारत सरकार ने इस साल के अगस्त महीने में अन्य देशों से लैपटॉप तक टैबलेट एवं पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर रोक लगा दी थी, लेकिन हाल ही में जारी ताज गाइडलाइन के अनुसार 1 नवंबर से लैपटॉप टैबलेट एवं पर्सनल कंप्यूटर के आयात के लिए इलेक्ट्रॉनिक फर्म को आवेदन देना होगा।
KYC ज़रूरी
भारत के इंश्योरेंस रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी बीमा कंपनियों के लिए एक विशेष गाइडलाइन जारी किया है जिसमें सभी बीमा धारक कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है, या नियम भी 1 नवंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगा।