विदेशी बाजारों में मिले जुले रुख के बीच दिल्ली बाजार में सोमवार को तेल-तिलहन कीमतों में कारोबार का मिला जुला रुख रहा। मलेशिया एक्सचेंज के 0.8 प्रतिशत मजबूत होने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में तेजी आई वहीं शिकागो एक्सचेंज में 0.7 प्रतिशत की गिरावट की वजह से सोयाबीन तेल सहित सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। मूंगफली तेल तिलहन और सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, शुल्कमुक्त सोयाबीन और सूरजमुखी तेल तथा पाम एवं पामोलीन तेल के बीच दाम का अंतर और बढ़ गया है। बाजार में आयातित तेलों की भरमार है पर लिवाल कम हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार को मौजूदा समय में शुल्कमुक्त आयातित तेलों को प्रबंधित करने की ओर सबसे अधिक ध्यान देना होगा नहीं तो सरसों नहीं खपेगा। सरसों का ना खपना देश के तिलहन किसानों, तेल उद्योग की कमर तोड़ देगा और यह आगे जाकर तिलहन उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों को प्रभावित करेगा।
सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
- मूंगफली – 6,790-6,850 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,660 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,535-2,800 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 1,670-1,740 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 1,670-1,790 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तिलहन – 5,345-5,440 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,150 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 9,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना – 5,365-5,415 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज- 5,115-5,215 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
महज़ 111 रुपये प्रति लीटर पड़ेगा दाम
- 1 टीन = 15 लीटर.
- 1670 रुपये = 15 लीटर
- 1 लीटर का दाम = 111.333 रुपये.