disinfectants और cleaning products को जब्त किया 

 

Sharjah Economic Development Department (SEDD) ने जांच के दौरान disinfectants और cleaning products को जब्त किया है। जिसके बाद सभी उपभोक्ताओं और प्रतिष्ठानों को राहत मिली है। 

 

इस तरह की कोई लापरवाही और क्राइम बर्दाश्त नहीं की जाएगी

 

साथ ही SEDD ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा और इस तरह की कोई लापरवाही और क्राइम बर्दाश्त नहीं की जाएगी। SEDD नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें बचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। 

 

उपभोक्ताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक और सचेत किया जा सके

 

लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए SEDD ने कई अभियान भी चला रखे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक और सचेत किया जा सके। SEDD ने गुजारिश की है कि अगर कोई भी उपभोक्ताओं के अधिकार का हनन करते हो पाया जाता है तो इसकी शिकायत अवश्य करें। इसके लिए 80080000, ‘Sharjaheconomic’ social media account या consumer protection website www.shjconsumer.ae का इस्तेमाल करें। 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment