कई हादसों की भी खबरे मिल रही हैं
लोगों में CNG वाहनों का क्रेज खुब बढ़ा है। वहीं अब कई हादसों की भी खबरे मिल रही हैं। इसीलिए सभी से अपील की गई है कि सीएनजी गैस भरवाते समय कुछ नियमों का पालन करें ताकि सुरक्षित रह सकें। आपने देखा होगा कि सीएनजी पंप पर गाड़ी में बैठे सभी लोगों को पहले उतरवा दिया जाता है उसके बाद गैस भरा जाता है।
सुरक्षा की लिहाज से यह कदम काफी जरूरी
बताते चलें कि सुरक्षा की लिहाज से यह कदम काफी जरूरी है। गाइडलाइन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपने वाहन में सीएनजी भरवाने के लिए गया है तो उस वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं होना चाहिए। सभी लोगों को वाहन से उतारने के बाद ही गैस भरा जाता है।
क्यों किया जाता है ऐसा?
कहा गया है कि गैस भरते समय टैंक में लीकेज होने से या फिर अधिक गैस भरने से फटने का खतरा बना रहता है। इसलिए किसी अनहोनी से बचने के लिए यह कदम उठाया जाता है। हालांकि बाहर से सीएनजी किट लगवाने की सुविधा मिलती है लेकिन बाहर से सीएनजी किट लगाने में खतरा होता है। सही से सेटिंग न होने के कारण गाड़ी में आग लगने का खतरा बना रहता है।