सऊदी अरब के मदीना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए मदीना में काफी दिनों से चल रहे कोयला कारखाना को बंद कर दिया है। कोयला कारखाना मदीना में अल फ़क़्राह केंद्र में चलाया जा रहा था।

पुलिस ने मौके पर से तीन टन कोयला और जलाऊ लकड़ी जब्त किया है। कोयला कारखाना पर सऊदी के पर्यावरण, जल और कृषि मंत्रालय के निर्देश पर एक्शन लिया गया है।

इस मामले में मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह बताया, “This came with the participation of field observers, rangelands and forests in the environmental unit, in addition to the joint efforts of security patrols at the Al Faqrah Center Police and the Research and Investigation Division.”

अल फाकरा केंद्र पुलिस व अनुसंधान और जांच प्रभाग व सुरक्षा गश्ती दल के संयुक्त प्रयास से कोयला कारखाना को बंद किया गया।

मदीना के पर्यावरण, जल और कृषि शाखा के महानिदेशक अयमान बिन मुहम्मद अल सय्यद ने नागरिकों और निवासियों से आग्रह किया कि वे किसी भी उल्लंघन या दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करें। खासकर उनके बारे में जानकारी दें जो पौधे के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है या इसकी प्रकृति को प्रभावित करता है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment