तो वह कारण यह है कि जो यह पीले रंग का जो ढक्कन वाली बोतल है उसमें सिर्फ यह ढक्कन ही पिला नया और अलग नही है। बल्कि इसमें भरी जाने वाली कोक (coke) भी लाल रंग (सामान्य बोतल) से अलग होती है। जिसे कोशर कोक (kosher coke) कहते हैं। और इसी बात को दर्शाने के लिए कोका कोला पीले रंग के ढक्कन वाली बोतल मार्केट में लॉन्च करती हैं।
अब पीले रंग के ढक्कन के बाद अलग कोल्ड्रिंक की बात करते हैं
तो इसकी एक ख़ास वजह है जो यहूदियों(Jewish) से जुड़ी है. दरअसल, बसंत के महीने में यहूदियों का धार्मिक त्यौहार Passover आता है. इस त्यौहार में यहूदी स्पेशल डाइट पर रहते हैं. इस दौरान उन्हें गेहूं, जई, राई, जौ, मक्का, चावल और बीन्स खाना मना होता है.
चूंकि Coca-Cola में कॉर्न सिरप होता है इसलिए यहूदी लोग इसे पीने से बचते हैं. इसलिए साल में एक बार कोका कोला अपनी एक ख़ास प्रकार की कोक मार्केट में उतारता है. इसमें कॉर्न सिरप की जगह चीनी मिलाई जाती है. इसे कोशर कोक (Kosher Coke) कहा जाता है. इसकी मार्केटिंग पीले ढक्कन से की जाती है, ताकि लोग इसे तुरंत पहचान लें.
इस स्पेशल कोक का टेस्ट पहले से कहीं अच्छा होता है. दूसरा इसमें Fructose की मात्रा भी कम होती है. इसलिए जैसे ही ये मार्केट में आती है तो कुछ लोग भारी मात्रा में इसे ख़रीद लेते हैं. इसका दाम भी नॉर्मल कोका कोला जितना ही होता है.
और बस इसी कारण के चलते कोका कोला बसंत के समय मे यह नई कोशर कोक (Kosher Coke) और पीले रंग की बोतल मार्केट में लाती है।