- कहा जा रहा था कि यूएई में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज यूएई में ही लिया है
5 अगस्त 2021 से यूएई ने भारत समेत कई देशों के चुनिंदा लोगों को यात्रा की अनुमति दे दी थी। यात्रियों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना आवश्यक था।
उन्हीं नियमों में से एक था टीकाकरण। यह कहा जा रहा था कि यूएई में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज यूएई में ही लिया है।
- भारतीय कामगारों को क्यों परेशानी से गुजरना पड़ा?
इस नियम की वजह से फंसे हुए भारतीय कामगारों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा क्योंकि बहुत सारे लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज भारत में लिया था।
- अपने देश में टीकाकरण करवाने वालों के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया था
इतना ही नहीं NCEMA ने भी अपने बयान में बताया था कि यूएई में टीकाकृत residence visa holders को वापस यूएई आने की अनुमति होगी लेकिन जिन्होंने अपने देश में टीकाकरण करवाया है उन्हें यूएई आने की अनुमति होगी या नहीं इस पर कोई बयान नहीं दिया गया था।
- कई वर्गों को टीकाकरण वाले नियम में छूट भी प्रदान की गई थी
वहीं healthcare workers, teachers, students समेत कई वर्गों को टीकाकरण वाले नियम में छूट भी प्रदान की गई थी। यानी कि इस वर्ग के लोग टीकाकृत हो या नहीं उन्हें यात्रा की अनुमति थी।
- GDRFA की अनुमति जांच करने का निर्देश दिया है न कि उनका vaccination status
इस बाबत एक और नई जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें एक एयरलाइन स्रोत ने खलीज टाइम्स को बताया कि Dubai Civil Aviation Authority ने एयरलाइंस को केवल Dubai-bound passengers के वैध GDRFA की अनुमति जांच करने का निर्देश दिया है न कि उनका vaccination status.
- Emirates Airline ने भी दिया बयान
Emirates Airline support executive ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि यात्रियों के पास प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का नेगेटिव PCR test report और यात्रा के चार घंटे पहले का negative Rapid PCR test result होना चाहिए।
- अपने देश में टीका लिया है तो क्या अब यूएई जा सकते हैं?
यानि कि अगर आप Dubai residence visa holder हैं और आप आसानी से दुबई जा सकते हैं और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने टीकाकरण कहां करवाया है। लेकिन वही टीका होना चाहिए जो यूएई में मान्यता प्राप्त है।
Hi, Dubai residence visa holders can travel as long as they present a printout of GDRFA approval, a negative PCR test taken within 48 hours of departure and a negative Rapid PCR test taken 04 hours prior to travel. Kindly DM us if you have more queries. https://t.co/pPS8nj0zog.
— Emirates Support (@EmiratesSupport) August 9, 2021
Dubai residence visa holder के अलावा किन शर्तों की होगी जरूरत :
- GDRFA की अनुमति
- प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का नेगेटिव PCR test report और
- यात्रा के चार घंटे पहले का negative Rapid PCR test result