ठगी के मामलों में हो रही है बढ़ोतरी
सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ ठगी के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में एक नए तरह का फ्रॉड सामने आया है जिसमें आरोपियों के द्वारा पीड़ितों के अकाउंट में कुछ मामूली रकम भेज दिया जा रहा है और फिर वापस करने की अपील की जा रही है।
अगर आपके पास भी किसी तरह का रकम आता है और फोन करके आपसे रकम वापस करने की अपील की जाती है तो सावधान रहने की जरूरत है। शिमला में इस तरह के मामलों की जानकारी मिली है जिसके बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
कैसे करें बचाव?
इस तरह की ठगी से बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपके पास किसी तरह का कॉल आया है जिसमें आपसे गलती से पैसे भेजकर पैसे मांगे जाते हैं तो आपको तुरंत उस कॉल को काट देना चाहिए।
अगर आपके साथ ठगी की घटना हो जाती है तो तुरंत इसकी शिकायत 1930 पर करें। साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।