Online Gas bill payment and delivery rule changed. कल से गैस उपभोक्ताओं के लिए नए नियम लागू किए जा रहे हैं. अब गैस का डिलीवरी लेने से पहले आपका मोबाइल ऑन होना चाहिए और मोबाइल के साथ-साथ आपको एक नया यूनिक नंबर डिलीवरी बॉय को देना होगा. पूरे मामले को लेकर इंडियन ऑयल ने नया संदेश जारी किया है.
देना होगा डीएसी नंबर
इंडियन आयल ने एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर डिलीवर करने संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किये हैं। इनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। इण्डेन उमा गैस सर्विस संडीला के मैनेजर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को सिलेंडर प्राप्त करते समय डीएसी नंबर देना अनिवार्य कर दिया है।
मोबाइल रखना होगा ऑन, नहीं तो बदल लीजिए मोबाइल नंबर.
डीएसी नंबर उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल पर बुकिंग स्लिप प्रिंट होने के बाद भेजा जाएगा जो डिलीवरी मैन को दिखाना होगा। उसी के बाद उपभोक्ता को सिलेंडर दिया जाएगा। अगर उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहता है तो उसे अपने एलपीजी वितरक से सम्पर्क करना होगा।
फर्जी डिलीवरी रोकने के लिए उठाया गया कदम.
यह कदम लोगों के आइडियल पड़े कनेक्शन पर सिलेंडर के कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाया गया है. अक्सर कालाबाजारी के लिए लोग जिनके नाम पर सिलेंडर कम इस्तेमाल होते हैं उनके नाम पर सिलेंडर बुकिंग करके सिलेंडर उठा लिया जाता है और इसका कालाबाजारी हो जाता है. इस वेरिफिकेशन स्टेप के आने से इस पर रोक लगेगी.